छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: बीपीएल राशनकार्ड धारकों को मिलने लगा 2 महीने का राशन - bpl ration card holders

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार अब बीपीएल राशनकार्ड धारकों को 2 महीने का राशन निशुल्क मिलने लगा है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच गरीब लोगों को राशन के लिए परेशान न होना पड़े. इसी कड़ी में कोरिया के वार्डों में अब बीपीएल कार्डधारियों को राशन दिया जा रहा है.

bpl ration card holders get 2 months free ration in koriya
गरीबों को मिल रहा राशन

By

Published : Apr 3, 2020, 1:51 PM IST

कोरिया: कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को खाने-पीने की कमी ना हो इसके लिए राज्य सरकार ने व्यापक प्रबंध पहले से ही सुनिश्चित कर लिए हैं. जनकपुर में बीपीएल राशन कार्ड धारकों को अप्रैल और मई का चावल एक साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दौरान पूर्व में निर्धारित एक रुपए किलो चावल की दर में भी छूट दे दी गई है.

सरकार उपलब्ध करा रही राशन

राज्य सरकार ने गरीबी रेखा श्रेणी के परिवारों को 2 महीने का चावल एक साथ निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए तत्काल सर्वर की सभी तकनीकी जरूरतों को शुरू कर दिया है. उपभोक्ता एक साथ अप्रैल और मई माह का चावल शासकीय उचित मूल्य की दुकान से उठा सकते हैं. इस संबंध में माननीय विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की सरकार सबको चाहे वह गरीब हो या अमीर हो राशन देने का काम कर रही है.

बीपीएल राशन कार्ड धारकों को मिल रहा राशन

1 अप्रैल से 2 महीने का राशन देने का निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया है. इसके साथ ही सारे ग्राम पंचायत को यह निर्देश दिया गया है कि सारे ग्राम पंचायत में एक-एक क्विंटल चावल-दाल की व्यवस्था करें. अब शासन के आदेश के अनुसार गरीब बीपीएल कार्ड धारकों को हर वार्ड में निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details