छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार - juvenile justice board presented baikunthpur

कोरिया में नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने वाले अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड बैकुंठपुर में पेश किया गया.

कोरिया में नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरिया में नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 30, 2022, 12:55 PM IST

कोरिया:कोरिया के केल्हारी गांव में नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्दं कर दिया गया है. अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड बैकुंठपुर में पेश किया गया.

यह भी पढ़ें:आईपीएल में सट्टेबाजों पर साइबर सेल की पैनी निगाह

यह है पूरी घटना:थाना प्रभारी केल्हारी निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड़ ने बताया कि, 34 साल के निवासी ने सेमरिया केल्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की घर में बिना किसी को बताये कहीं चली गई है. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कही पता नहीं चल रहा है. उसे आशंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, पुलिस अनु विभागीय अधिकारी राकेश कुमार कुर्रे को दी गई.

किशोर न्याय बोर्ड बैकुंठपुर में हुई पेशी:वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन में तत्काल अपहृत बालिका का पता लगाया गया. पता तलाशी के लिये विशेष टीम गठित की गई. थाना प्रभारी केल्हारी जवाहरलाल गायकवाड़ के नेतृत्व में तैयार कर अपहृत पीड़िता को महज 10 घंटे के भीतर संदेही के कब्जे से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details