कोरिया: भरतपुर में रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने आए एक मध्यप्रदेश का एक युवक की डूब गया है. स्थानीय पुलिस बल और रेस्क्यू टीम युवक को खोज रही है. बीते 18 घंटे से युवक की तलाश जारी है. बताया जा रहा है, शनिवार को मध्यप्रदेश के केशवाही से 6 युवक पिकनिक मनाने के लिए भरतपुर विकासखंड के ग्राम बेनीपुरा स्थित रमदहा वाटरफॉल में आए हुए थे.
पिकनिक मनाने आया युवक बहा लगभग शाम 4 बजे के करीब नहाने के दौरान नाबालिक सौरभ सिंह वाटरफॉल में डूब गया. सौरभ सिंह बचवार थाना के जैतपुर गांव का रहने वाला है. सूचना मिलने के बाद कोटाडोल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है.
पढ़ें:SPECIAL: जानिए आपके घरों में कहां से और कैसे आता है शुद्ध पानी
घटना देर शाम होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया था. जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद सुबह करीब 11 बजे रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. हालांकि रात से लगातार बारिश होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी बाधा आ रही है, लेकिन फिर भी टीम पूरी तरह से मुस्तैदी से लगी हुई है. इन सबके बीच दूसरे दिन भी युवक के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. सौरभ सिंह के परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं. जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सेल्फी लेने के दौरान नाबालिक का पैर फिसल गया था और वह गिर पड़ा और डूब गया.