छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय की लाइब्रेरी में पुस्तकें चोरी

कोरिया के शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय की सबसे पुराने लाइब्रेरी से पूरी किताब चोरी हो गई है. जिसका पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

Lahiri College
लाहिड़ी महाविद्यालय

By

Published : May 27, 2022, 6:10 PM IST

Updated : May 27, 2022, 7:47 PM IST

कोरिया:कोरिया के शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय की सबसे पुराने लाइब्रेरी से गुरुवार को किताबें चोरी हो गई. जिसकी सूचना थाना चिरमिरी को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जांच पड़ताल कर रही है.

लाहिड़ी महाविद्यालय की लाइब्रेरी में पुस्तकें चोरी

यह भी पढ़ें:कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरण कांड को सुलझाने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

शासकीय लहरी महाविद्यालय में चोरी: कोरिया जिले का सबसे प्राचीन शासकीय लहरी महाविद्यालय के लाइब्रेरी से पूरे पुस्तकें चोरी हो गई हैं. जानकर आश्चर्य होगा कि लहरी महाविद्यालय के पुस्तकालय से पूरी पुस्तके चोरी हो जाना कहीं ना कहीं महाविद्यालय के प्रबंधन पर प्रश्नचिह्न लगाता है. चिरमिरी क्षेत्र में चोरी इस कदर बढ़ गई है अपने आप में यह यक्ष प्रश्न बन गया है. शासकीय लहरी महाविद्यालय के प्राचार्य से पुस्तकालय की चोरी के संदर्भ में बातचीत करना चाहा तो उसने बात करने से मना कर दिया.

वहीं, प्राचार्य से इस संदर्भ में बात किया गया तो उनका कहना था कि चोरियों के बारे में बाइट नहीं दूंगा. लेकिन एक बात कहना होगा कि शासकीय लहरी महाविद्यालय के पुस्तकालय से पुस्तकें चोरी हो जाना लहरी महाविद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानी जा सकती है.

चिरमिरी के पुलिस जांच अधिकारी बालकृष्ण राजवाड़े ने बताया कि, "लाइब्रेरी पदस्थ कर्मचारी ने शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय ग्रंथालय से पुस्तकें चोरी के संबंध में शिकायत की है. अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है."

Last Updated : May 27, 2022, 7:47 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details