कोरिया/मनेन्द्रगढ़: कोरिया के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत लंबे समय से अवैध सट्टा पट्टी का कारोबार चल रहा (Police crackdown on bookies in Koriya) था. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद आनन-फानन में थाना प्रभारी झगराखाण्ड प्रधुम्न तिवारी ने 7 लोगों पर सट्टा-पट्टी काटने का मामला दर्ज किया.
पुलिस अधिक्षक ने दिया निर्देश: बता दें कि झगराखाण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत झगराखाण्ड लेदरी, खोगापानी में सटोरियों के माध्यम से सट्टा-पर्ची काटकर और मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा खिलवाने की शिकायतें मिल रही थी. लेकिन झगराखाण्ड थाने की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रही. जब इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को हुई तो उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया.