कोरिया: जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पटना के एक लोहार ने देश में लगे लाॅकडाउन और कोरोना काल के इन 6 महीनों के भीतर होम मेड हैमर मशीन को बना डाली है. अब क्षेत्र भर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. कहते हैं जहां चाह होती है वहां राह मिल ही जाती है. ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला है. पटना गांव के एक लोहार ने पत्नी के दर्द और मजदूरों की समस्या देखते हुए एक होम मेड लोहा पीटने वाली मशीन बनाई है. खास बात यह भी है कि मशीन में सिर्फ मोटर को छोड़कर पूरा सेटअप कबाड़ से जुगाड़ पर अधारित है.
मजदूर नहीं मिलने की स्थिति में पत्नी को भी लोहारी के इस काम में हाथ बंटाना पड़ता था. जिससे पत्नी के हाथों में छाले पड़ जाते थे. पत्नी के हाथों में छाले देखकर पति शंकर विश्वकर्मा ने होम मेड हैमर मशीन बनाई. इस मशीन की लोहा पीटने की क्षमता इतनी अधिक है कि कम मेहनत में शंकर लोहा पीटकर एक अच्छा औजार बना देते हैं. उन्हें मेहनत भी कम लगती है.
लोहा पीटना हुआ आसान
लोहार शंकर विश्वकर्मा ने बताया कि जब मैं इस मशीन को बना रहा था, तो कई बार काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. मुझे समझ नहीं आता था कि इस कमी को कैसे दूर किया जाए. मैं रातभर इस पर विचार करता था. इसके लिए उसने यूट्यूब का भी सहारा लिया. कई बार प्रयास कर लगभग 6 महीनों में एक ऐसा उपकरण तैयार कर लिया, जिससे अब आसानी से लोहा पीटा जा सकता है.