कोरिया:कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले में करीब 1 महीने से लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन की अवधि भी बढ़ा दी गई है. अब कोरिया में 31 मई तक तालाबंदी रहेगी. ऐसे में कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ग्राम पंचायत लालपुर में रहने वाले कई लोहार परिवारों के सामने भी पेट पालने की परेशानी हो गई है. अन्न के एक-एक दाने के लिए ये परिवार परेशान हो रहे हैं. इन परिवारों ने प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है. लेकिन अब तक प्रशासन ने इन परिवारों के राहत पहुंचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं.
कोरिया में तौकते तूफान का असर, बारिश और आंधी से उड़े छप्पर, आकाशीय बिजली से एक की मौत
इन परिवारों के पास नहीं है राशन कार्ड
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने सत्ता संभालते ही नए राशन कार्ड बनाने और पुराने राशन कार्ड के नवीनीकरण का शुरू किया. योजना का नाम रखा गया फूड फॉर ऑल. इसके तहत हर परिवार का राशन कार्ड बनाने की योजना थी. करीब 58 लाख 54 हजार राशन कार्डों के नवीनीकरण किए जाने थे. सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्डों में आवेदन शिविरों का आयोजन किया गया. लेकिन क्या सभी को इसका फायदा मिला, अगर लालपुर गांव के लोहार परिवारों के हालातों को देखे तो आप इसका जवाब हां में नहीं दे सकेंगे. यहां के कई परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है. पंच से लेकर सरपंच तक इन परिवारों ने राशन कार्ड के लिए चक्कर काटे हैं लेकिन अब भी इन्हें राशन कार्ड नसीब नहीं हुआ है.