कोरिया: छत्तीसगढ़ में मनरेगा श्रमिकों के लिए जीवनयापन की सबसे बड़ी योजना बन गई है. योजना के तहत मजदूरों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार लगातार काम के लिए राशि जारी कर रही है, लेकिन आरोप है कि मनरेगा में मजदूरों को काम तो मिल रहा है, पर समय से मजदूरी नहीं मिल रही है. काम के बदले मजदूरों को मजदूरी के लिए महिनों तक इंतजार करना पड़ता है.
मजदूरों की समस्या को देखते हुए कोरिया जिले के सोनहत में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. भाजयुमो ने मांग किया है कि पिछले लगभग तीन महीने से मनरेगा के तहत हुए काम का भुगतान नहीं किया गया है. जिसे सरकार जल्द भुगतान कराये.
मायूसी में बीत जाते हैं त्योहार
ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा मजदूरों के काम का मात्र एक माध्यम है. जिसपर मजदूरों की उम्मीद रहती है, लेकिन कई महिनों तक मजदूरी न मिलने से मनरेगा मजदूरों को घर गृहस्थी चलाने में परेशानी आ रही है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सरकार को इनके मजदूरी भुगतान के लिए विकल्प निकालना चाहिए. समय पर मजदूरी भुगतान न होने से मजदूरों की कई खुशियों भरा त्योहार मातम और मायूसी में बीत जाती है.