कोरिया : भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू के निर्देशानुसार भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल किशोर राजवाड़े के आह्वान पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा की सहमति और मनेंद्रगढ़ मंडल प्रभारी मनोज शुक्ला के प्रभार में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल कार्यसमिति (BJP Yuva Morcha Working Committee) की बैठक भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुई. सर्वप्रथम सभी मंचासीन अतिथियों ने भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.
भाजयुमो का यूथ जोड़ने का लक्ष्य, जानिए क्या है रणनीति ? - BJYM Mandal President Akhilesh Mishra
मनेंद्रगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई(BJP Yuva Morcha Working Committee) है. मनेंद्रगढ़ के सभी 22 बूथों पर 20 यूथ जोड़ने का लक्ष्य युवा मोर्चा के सदस्यों ने रखा है.
युवा मोर्चा दमखम के साथ करेगी काम :भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा (BJYM Mandal President Akhilesh Mishra) ने कहा कि ''सभी युवा साथियों को मिलकर कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों पर जमकर विरोध प्रदर्शन करना है. चाहे गौठान हो, चाहे युवाओं का बेरोजगारी भत्ता ना देना. यह सरकार झूठे वादों के आधार पर एक बार गलती से सत्ता में जरूर आ गई है लेकिन आज पूरी जनता कांग्रेस से रुष्ट हो चुकी है और लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस की इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने में सहयोग दें. आने वाला समय भाजपा का है एवं आप सभी साथियों का है.आप सभी की मौजूदगी इतनी बड़ी संख्या में देखकर मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha ) पूरे दमखम के साथ कार्य करेगी.''
भाजयुमो ने बनाई रणनीति : आपको बता दें कि अखिलेश मिश्रा पहले बजरंग दल में मनेंद्रगढ़ के प्रखंड संयोजक (BJP Yuva Morcha Working Committee ) से लेकर कोरिया जिले के सह-संयोजक एवं सरगुजा विभाग बजरंग दल के संयोजक का दायित्व एवं भाजपा में कई पदों का निर्वहन कर चुके है. बैठक में मंच का संचालन भाजयुमो मंडल महामंत्री इवनीष खनूजा ने किया. इवनीष खनूजा ने कहा कि ''अखिलेश मिश्रा के मंडल अध्यक्ष बनने से युवाओं में और भाजपा युवा मोर्चा में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. जिसका नतीजा आज का यह भरा हुआ हॉल देखकर समझा जा सकता है. आने वाले समय में उनके नेतृत्व में भाजयुमो मनेंद्रगढ़ मंडल पूरे जिले में सबसे अच्छा कार्य करके दिखाएगी, मेरा ऐसा पूर्ण विश्वास है.''