कोरिया:कोरिया जिले के बरबसपुर में छत्तीसगढ शासन के वादा खिलाफी के खिलाफ धान खरीदी को लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता भूपेश बघेल की ओर से चुनाव के पहले किए गए वादे को निभाने की मांग कर रहे हैं.
धान खरीदी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कही ये बात - भूपेश सरकार की वादा खिलाफी
कोरिया जिले के भाजपा मंडल की ओर से किसानों के हित में प्रदर्शन किया गया. भाजपा ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार की वादा खिलाफी और किसानों का धान 2500 रुपए में नहीं खरीदने के खिलाफ बीजेपी नें धान खरीदी केंद्र के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए, छत्तीसगढ़ सरकार को किसानों को छलने वाली सरकार बताया है. धरना प्रदर्शन के दौरान मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कई किसान मौजूद थे.
वादा खिलाफी कर रही सरकार: भाजपा
किसानों नें भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'कांग्रेस नें चुनाव से पहले झूठ का सहारा लेकर और किसानों का धान 2500 रुपए खरीदी करने की बात कह कर चुनाव जीता. जब सरकार बन गई तब सरकार अपने किए वादे से मुकर रही है. इससे आज कोरिया जिले के किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.