कोरिया:छत्तीसगढ़ में टूलकिट (Toolkit in chhattisgarh) मामले में कई बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज होने के बाद भाजपा ने पूरे प्रदेश में शुक्रवार को ऑन डोर प्रोटेस्ट (On door protest) किया. राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) ने रायपुर स्थित अपने घर पर धरना दिया. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Former Minister Brijmohan Agrawal) और पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Munat) भी राजधानी रायपुर में अपने आवास के सामने धरने पर बैठे. कोरिया में जिला अध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल के निर्देश पर जिले भर में कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक अपने अपने घरों के सामने धरने पर रहे.
जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है वो टूलकिट मामला, जिस पर गरमाई है राजनीति ?
'कांग्रेस की दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ बीजेपी एकजुट'
भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल ने कहा है कि 'कांग्रेस की दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता एकजुट है. देश की छवि को इस तरह खराब करने और देश विरोधी ताकतों के हाथ में खेलने की साजिश का हर स्तर पर मुकाबला किया जाएगा.कोरोना की दूसरी लहर के सामने भूपेश सरकार ने घुटने टेक दिए हैं. इस महामारी में जनता के लिए काम करने की बजाए सरकार अपने राजनीतिक हित के लिए, बदला लेने का काम कर रही है. कांग्रेस का टूलकिट बाहर आने से कांग्रेस का देश विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है. कांग्रेस इस दस्तावेज़ को झूठा बता रही है. लेकिन टूलकिट कांग्रेस की ही छद्म राजनीति का घिनौना चेहरा है. जिस षड्यंत्र में खुद राहुल गांधी भी शामिल हैं'
जानिए रमन सिंह का वो ट्वीट जिसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में छाया 'टूलकिट'