बैकुंठपुर/कोरिया:लगातार विद्युत असुविधा के खिलाफ भाजपा मंडल बैकुंठपुर के पदाधिकारियों ने जिला उपाध्यक्ष शैलश शिवहरे के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. जिसमें कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया गया.
धरना-प्रदर्शन में शैलेश शिवहरे ने कहा कि जब तक बिजली की व्यवस्था पूरी तरह ठीक नहीं होती, तब तक अलग-अलग कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन चलता रहेगा. धरना-प्रदर्शन में केवल चार मुख्य भाजपा के नेता उपस्थित रहे, जिसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, मंडल अध्यक्ष भाजपा बैकुंठपुर भानु पाल, मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र जायसवाल, गौ रक्षा वाहनी के जिलाध्यक्ष अनुराग दुबे उपस्थित रहे.