छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में बिजली विभाग के खिलाफ भाजपाईयों ने किया प्रदर्शन

कोरिया में लगातार ठप रहती बिजली से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर भाजपा मंडल बैकुंठपुर के पदाधिकारियों ने जिला उपाध्यक्ष शैलश शिवहरे के नेतृत्व में विद्युत विभाग (electricity department) के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया गया.

BJP workers demonstrated against the electricity department
बिजली विभाग के खिलाफ भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 10, 2021, 9:46 AM IST

बैकुंठपुर/कोरिया:लगातार विद्युत असुविधा के खिलाफ भाजपा मंडल बैकुंठपुर के पदाधिकारियों ने जिला उपाध्यक्ष शैलश शिवहरे के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. जिसमें कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया गया.

धरना-प्रदर्शन में शैलेश शिवहरे ने कहा कि जब तक बिजली की व्यवस्था पूरी तरह ठीक नहीं होती, तब तक अलग-अलग कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन चलता रहेगा. धरना-प्रदर्शन में केवल चार मुख्य भाजपा के नेता उपस्थित रहे, जिसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, मंडल अध्यक्ष भाजपा बैकुंठपुर भानु पाल, मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र जायसवाल, गौ रक्षा वाहनी के जिलाध्यक्ष अनुराग दुबे उपस्थित रहे.

बस्तर संभाग के 4 जिलों में जाम हुआ धान, कोंडागांव में सबसे ज्यादा हाल खराब

बिजली विभाग का बुरा हाल

बिजली विभाग थोड़ी सी बारिश और थोड़ी तेज हवा में ही तुरंत बिजली काट देता है.जब कोई बिजली विभाग को फोन कर जानकारी प्राप्त करना चाहता है, तो विभाग के कर्मचारी फोन नहीं उठाते. स्थिति यह है कि अगर कोई पेड़ गिर गया, तो तीन दिन तक बिजली नहीं आती है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details