छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में सचिव की आत्महत्या मामले में बीजेपी का धरना प्रदर्शन - कोरिया सचिव आत्महत्या

कोरिया में सचिव की आत्महत्या मामले में बीजेपी ने प्रदर्शन किया. भरतपुर ब्लाक मुख्यालय (जनकपुर) में भाजपा धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की.

bjp protest
बीजेपी का धरना प्रदर्शन

By

Published : Mar 14, 2022, 9:20 PM IST

कोरिया:सचिव आत्महत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी भी अब इस मामले को लेकर राजनीति के अखाड़े में कूद पड़ी है. भरतपुर ब्लाक मुख्यालय (जनकपुर) में भाजपा धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. इस प्रदर्शन में जिले से बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ कोरिया भाजपा प्रभारी प्रबल सिंह जूदेव ने भी पहुंचे.

सचिव की आत्महत्या मामले में बीजेपी का धरना प्रदर्शन

यह भी पढ़ें:पुलिस को चकमा देकर भाग रहे आरोपियों की कार डिवाइडर से टकराई, 40 किलो गांजा जब्त आरोपी फरार

सचिव छत्रपाल सिंह की मौत मामले में कार्रवाई में देरी को लेकर हर छोटी-बड़ी पार्टियों का साथ भाजपा भी अब पूरी तरह मैदान तैयारी के साथ कूद पड़ी है. जनकपुर के जयस्तंभ चौक में बीजेपी ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कोरिया भाजपा प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, संसदीय सचिव चंपा देवी पावले, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, दीपक पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल सहित भारी संख्या में लोग पहुंचे.


बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ दिग्गज बीजेपी के नेताओं ने थाने का घेराव करने पहुंच गए. लेकिन उन्हें गेट के बाहर ही रोक दिया गया. जिसको लेकर कहासुनी होने लगी. नाराज भाजपाइ नेता थाने के बाहर ही धरने पर बैठ कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आखिर काफी देर तक पुलिस अधिकारी लगातार देते समझाते नजर आए. आखिरकार एक हफ्ते में सारी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. तब कहीं जाकर मामला शांत कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details