छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MCB News:सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का भाजपा ने किया विरोध - मुख्यमंत्री सुगम सड़क

एमसीबी में भाजपा ने सड़क निर्माण मामले में भ्रष्टाचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

BJP protested
भाजपा ने किया विरोध

By

Published : Jun 12, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 4:58 PM IST

सड़क निर्माण मामले में भ्रष्टाचार

एमसीबी:एमसीबी के ग्राम पंचायत मंगोरा में सड़क निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. पटपरिया पारा में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत हुए सड़क निर्माण के मामले में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. यहां की सड़कें भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है. यहां सड़क तो नहीं बनी लेकिन पैसे सड़क निर्माण के नाम पर जरूर खर्च किए गए. ठेकेदार और अधिकारियों के बीच सड़क निर्माण के पैसे का बंदरबाट किया गया.

रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनमती उर्रे के साथ कई सदस्यों सड़क निर्माण वाली जगह पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. सड़क निर्माण में हुए राशि गबन की शिकायत को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने कलेक्टर को पत्र भी लिखा. पत्र लिखकर अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत मंगोरा में बिना सड़क निर्माण किये ठेकेदार, इंजीनियर और अन्य अधिकारियों के साथ मिलीभगत की बात भी कही.

क्या लिखा पत्र में:रेणुका सिंह ने शिकायत पत्र में लिखा कि "मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अन्तर्गत खड़गवां ब्लॉक के मंगोरा ग्राम पंचायत में ठेकेदार ज्योति केसरवानी को 22 जून 2022 को बबलू के घर से प्राइमरी स्कूल मंगोरा तक 18.82 लाख की लागत का अप्रोच रोड बनाने का टेंडर मिला था. टेंडर आईडी CG0R18 900 है. इसके साथ ही एक अन्य ठेकेदार नमन फ्लाई ऐश ब्रिक इंडस्ट्रीज को 22 मार्च 2022 प्राइमरी स्कूल मगोरा ब्लॉक खंडगवा में 17.61 लाख की लागत का अप्रोच रोड बनाने का टेंडर मिला था, जिसका टेंडर आईडी CGeR19048 है. दोनों ही ठेकेदारों को सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत संपूर्ण राशि का भुगतान किया जा चुका है. लेकिन मंगोरा ग्राम पंचायत अंतर्गत एक ही सड़क बनाई गई है. दूसरे सड़क की राशि बिना सड़क बनाये ही खर्च कर दिया गया है."

Balodabazar : वनविभाग की सड़क पर भ्रष्टाचार का आरोप, रेंजर की देखरेख में हुआ था काम
Rajnandgaon:हल्दी से सुरगी कुम्हालोरी सड़क खस्ताहाल, भाजपा ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
नक्सली खौफ के कारण उसूर में नहीं बन पा रही सड़कें, दुनिया के कटा है ब्लाॅक का कनेक्शन

कांग्रेस ने की ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग :इसकी शिकायत युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज शर्मा ने भी कलेक्टर से की. मनोज शर्मा ने कहा, "स्वीकृत सड़क निर्माण वित्तीय वर्ष 2021/22 में बिना सड़क निर्माण किए 22 जून 2022 को राशि निकाल ली गई. इस मामले में ठेकेदार के ऊपर एफआईआर दर्ज कर उसकी कंपनी को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए. साथ ही भ्रष्टाचार में शामिल विभाग के इंजीनियर, एसडीओ सहित सभी अधिकारियों पर भी विभागीय कार्रवाई करने की मांग शर्मा ने की.

शर्मा ने कहा ऐसा काम करके कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. इससे आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान होने की संभावना है. मनोज शर्मा ने 7 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण वाली जगह पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है. इधर भाजपा के विरोध और सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद ठेकेदार ने आनन-फानन में सड़क निर्माण शुरू कर दिया है. अब देखना होगा कि आनन फानन में बनाई गई सड़क कितने दिन चल पाती है.

Last Updated : Jun 12, 2023, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details