छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया पंचायत चुनाव में बीजेपी का कमाल, कांग्रेस को छोड़ा पीछे - पंचायत चुनाव

जिला पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस में निराशा का माहौल है. परिणाम के मुताबिक 10 सीटों वाले कोरिया जिला पंचायत में ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने अपना कब्जा जमाया है. वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है.

BJP leads in Koriya district panchayat
कोरिया पंचायत चुनाव में बीजेपी का कमाल

By

Published : Feb 4, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 3:37 PM IST

कोरिया:कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले कोरिया में जिला पंचायत में कांग्रेस को बड़ी शिकस्त मिली है. 10 सीटों वाले जिला पंचायत में कांग्रेस के खाते में सिर्फ 3 सीट ही आई हैं. इनमे भी 1 कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य निर्दलीय होने का दावा कर रहे हैं.

कोरिया में भाजपा ने मारी बाजी

राज्य में जब भाजपा काबिज थी तब जिला पंचायत में कांग्रेस काबिज थी. पिछले जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने 10 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब जब सरकार कांग्रेस की है, जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी का कब्जा है, तब जिला पंचायत में कांग्रेस महज तीन सीटों पर सिमट गई है. आलम ये है कि कांग्रेस पूरी ताकत झोंकने के बावजूद जिला पंचायत अध्यक्ष रही कलावती मरकाम को जीता नहीं पाई.

जिले में कांग्रेस की स्थिति

  • बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में चार जिला पंचायत हैं. चारों पर कांग्रेस को हार मिली है.
  • मनेंद्रगढ़ विधानसभा में एक सीट पर भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.
  • भरतपुर सोनहत विधानसभा में पांच सीटें थीं और यहीं से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई. यहां कांग्रेस ने 5 में से 3 सीटों पर कब्जा किया.
Last Updated : Feb 4, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details