एमसीबी : बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ गौठान पोल खोल अभियान चलाया है.लेकिन ये अभियान मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में पार्टी पर उलटा पड़ता दिख रहा है. बीजेपी के कार्यकर्ता गौठानों के निरीक्षण के बाद लगातार आरोप लगाकर सरकार को घेर रहे हैं.लेकिन बीजेपी के आरोपों पर सरपंच और महिला स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं में नाराजगी का आलम पैदा होने लगा है.इसी नाराजगी के बाद सरपंच और महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बीजेपी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर जनपद पंचायत सोनहत को भेजा है.
महिला स्वसहायता समूह का बीजेपी पर आरोप : इस बारे में महिलाओं और सरपंचों ने अपनी बात रखी है. सरपंचों और महिला स्वसहायता समूह सी जुड़ी महिलाओं के मुताबिक सोनहत विकासखंड के पंचायतों में छत्तीसगढ़ शासन के स्वीकृत स्वावलंबी गौठान संचालित हैं. जिसकी निर्माण और क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत है. ग्राम पंचायत ने काफी मेहनत कर गौठान तैयार कराया है. जिसमें सरपंच, सचिव, गौठान समिति के सदस्य और ग्रामीणों के अतिरिक्त समूह की महिलाओं का अहम योगदान है. लेकिन बीजेपी के पदाधिकारी सोनहत विकासखंड के गौठानों का दौरा करके निराधार आरोप लगा रहे हैं. जिससे सरपंच, सचिव और महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं का अपमान हो रहा है. बीजेपी के इस कृत्य की हम सभी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.इसके लिए सर्व सम्मति से निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया है.
सरपंच संघ ने भी जताई नाराजगी : सोनहत क्षेत्र में गौठान के निरीक्षण के नाम पर अनर्गल आरोप लगाए जाने के कारण सरपंच संघ ने भी नाराजगी जताई है. सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष और सरपंच ग्राम पंचायत पोड़ी बहादुर कमलवंशी ने कहा कि ''समूह की महिलाएं गौठान में आयोजित गतिविधि से अपनी आय बढ़ा रही हैं. यहां पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना सीधे सीधे सरपंचों और महिलाओं का अपमान है. इसे बर्दाश्त नही किया जा सकता.''