छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक साल से बंद कोरिया नीर को लेकर भाजपा मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - memorandum for koriya neer

एक साल से बंद पड़े कोरिया नीर को शुरू कराने के लिए भाजपा मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कोरिया नीर को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर जनआंदोलन की चेतावनी भी दी है.

bjp-gave-memorandum-to-start-koriya-neer
भाजपा मंडल

By

Published : Jul 18, 2020, 5:22 PM IST

कोरिया: कोरिया नीर शुरू करने की मांग को लेकर भाजपा मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. दरअसल, कोरिया नीर 1 साल से अधिक समय से बंद पड़ा है, जिससे कोरिया के लोगों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है. इसी मांग को लेकर भाजपा ने अपना ज्ञापन सौंपा है. साथ ही चेतावनी भी दी है.

कोरिया नीर शुरू कराने की मांग

भाजपा के शासनकाल में लगा था कोरिया नीर

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बंद पड़े कोरिया नीर को शुरू कराने को लेकर मनेन्द्रगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मनेंद्रगढ़ कोयलांचल क्षेत्र का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है. इसके अंतर्गत कोयलांचल क्षेत्र एवं नगर के आसपास के लोगों को स्वच्छ एवं साफ पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में कोरिया नीर वाटर एटीएम की स्थापना की गई थी, लेकिन वर्तमान में कांग्रेस की सरकार आने के बाद कोरिया नीर लगभग बंद हो चुका है.

पढ़ें : कांग्रेस में अनुंकपा से आए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट: अमरजीत भगत

ग्रामीणों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा

इसकी वजह से स्थानीय लोगों एवं आसपास के ग्रामीणों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है. जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही अभी बरसात का मौसम चल रहा है, ऐसे में पानी का साफ होना बेहद जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details