छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह का कांग्रेस पर करारा प्रहार, चुनाव जीतते ही बालू माफिया को खत्म करने का दावा, 17 को है भरतपुर-सोनहत में मतदान - 17 को मतदान

Renuka Singh attack On Congress भरतपुर सोनहत सीट से इस बार बीजेपी ने अपने कद्दावर नेता रेणुका सिंह को टिकट देकर खड़ा किया है. चुनाव प्रचार में गांव-गांव घूम रही रेणुका सिंह बड़े ही आक्रामक अंदाज में जहां बीजेपी को जिताने की अपील कर रही है वहीं कांग्रेस पर भ्रष्टाचारियों से साठ-गांठ करने का भी आरोप लगा रही है. रेणुका सिंह ने दावा किया कि अगर वो विधायक बनीं तो बालू माफिया को जिले से खत्म कर देंगी.

Political conflict over sand mafia
रेणुका सिंह का चुनावी दावा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2023, 2:13 PM IST

भरतपुर-सोनहत: पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान मंगलवार को होना है. 20 सीटों पर मतदान के बाद बाकी बची सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. मुख्य विपक्षी दल बीजेपी और सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी दोनों ही दल चुनाव प्रचार में लगातार लगे हैं. पहले बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया फिर कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया. भरतपुर सोनहत से बीजेपी प्रत्याशी बनीं रेणुका सिंह ने सरकार पर अवैध खनन को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो यहां से विधायक बनीं तो अवैध रेत खनन पर पूरी तरह से रोक लगा देंगी. जो भी अवैध खनन करता पकड़ा जाएगा उसपर कड़ी कार्रवाई करेंगी.

रेणुका सिंह का चुनावी दावा: रेणुका सिंह ने दावा किया कि अगर वो विधायक बनती हैं तो जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही काम करेंगी. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार भरतपुर सोनहत सीट से कद्दावर बीजेपी नेता रेणुका सिंह को मैदान में उतारा है. मीडिया से बातचीत में रेणुका सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि जिले में जो भी बालू माफिया हैं और अवैध खनन कर रहे हैं उनपर शिकंजा कसा जाए. जनता इन बालू माफिया से परेशान है जीतने के बाद उनकी प्राथमिकता होगी की माफिया का अंत हो.

Chhattisgarh 1st Phase Election Battle : पहले चरण में दिग्गजों के बीच होगी टक्कर,जानिए किन सीटों पर होगा महामुकाबला ?
First Phase Elections In CG: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का रण, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, जानिए फर्स्ट फेज के फाइटर्स की पूरी डिटेल !
Bilaspur Assembly Elections बिलासपुर विधानसभा में कई प्रत्याशी खुद के लिए नहीं कर पाएंगे मतदान, मतदाता सूची में कही नाम कही लड़ रहे चुनाव

फैसला तो जनता करेगी: चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा, जनता का मूड किसके पक्ष में जाएगा ये तो मतदान के बाद जब वोटों की गिनती होगी तो नतीजों से पता चलेगा. पर इतना तो तय है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस को जहां कका और बाबा की जोड़ी पर भरोसा है वहीं बीजेपी अपने दिग्गज नेताओं के सहारे मैदान में उतरी है. अब देखना ये है कि जनता किसके दावों पर कितना भरोसा करती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details