छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए किसके लिए भिड़ गए राजनीति के दो दिग्गज ?

चिरमिरी में अवैध कारोबार को लेकर पूर्व विधायक और विधायक आमने-सामने हैं. दोनों ने ही क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग प्रशासन से की (BJP and Congress face to face in Chirmiri) है.

Know for whom two stalwarts of politics clashed
जानिए किसके लिए भिड़ गए राजनीति के दो दिग्गज

By

Published : May 19, 2022, 3:34 PM IST

कोरिया : जिले में इन दिनों अवैध कारोबार अपने चरम पर है. कांग्रेस की सत्ता होने पर भी सत्ता पक्ष के विधायक अब थाने में ज्ञापन सौंपकर अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा भी कांग्रेस के शासनकाल में हो रहे अवैध कारोबार को बंद करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा कि यदि अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं हुई धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

क्यों लग रहे हैं आरोप : आपको बता दें कि राजनीति में पक्ष विपक्ष दोनों आमने-सामने आकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे (Illegal business trap in Chirmiri) हैं. वर्तमान विधायक कांग्रेस के डॉ विनय जायसवाल ने अवैध कारोबार को बंद कराने के लिए थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया था. ठीक इसके बाद बीजेपी के किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल भी अपने दल बल के साथ थाने में पहुंचे और अवैध कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोला. इसके लिए श्यामबिहारी ने थानेदार को ज्ञापन सौंपा है.

जानिए किसके लिए भिड़ गए राजनीति के दो दिग्गज ?

कहां हो रहा अवैध कारोबार :चिरमिरी में एक समय कई खदानें थीं.लेकिन उन्ही बंद खदानों से प्रतिदिन सैकड़ों लोग कई टन कोयला छोटी बड़ी वाहनों के माध्यम से तस्करी कर रहे हैं. इसके साथ ही कबाड़ गिरोह चिरमिरी क्षेत्र के एसईसीएल और प्राईवेट क्षेत्रों में रात के समय अवैध रूप से लोहे का स्कैप काटने का काम कर रहा है.जिसका सीधा उदाहरण कोरिया साइडिंग, वेस्ट चिरमिरी कॉलरी और डोमनहिल देवा खदान के पास एसईसीएल के बंकर अपनी जगह पर नहीं (Cases of illegal liquor junk and coal theft in Chirmiri) है.

कहां तक फैला है कारोबार : कबाड़ गिरोह किस हद तक चिरमिरी में अपने अवैध करोबार को फैला चुका है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कबाड़ माफिया बेतरतीब लोहे का अवैध कारोबार कर रहा है. ऐसे में कोयला कबाड़ के इस संगठित अवैध करोबारियों के सामने शासन प्रशासन की एक नहीं चल रही. चिरमिरी से अवैध कोयला मध्यप्रदेश तक खपाया जाता है. वहीं स्क्रैप को रायगढ़ में संचालित स्टील फैक्ट्रियों में गला दिया जाता है.

शराब का कारोबार भी चरम पर :अवैध शराब के कारण कई परिवारों के सामने जीवन यापन की समस्या आ चुकी है. ये सभी कारोबार चिरमिरी क्षेत्र में पैर पसार चुके हैं. जिसपर त्वरित कार्रवाई की जाने की आवश्यकता है. ज्ञापन में प्रशासन से कोयला, कबाड़, गांजा, शराब, सट्टा माफियाओं के ऊपर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई है. ऐसा ना करने पर 25 मई से धरना देने का ऐलान बीजेपी ने किया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details