कोरिया: भरतपुर ब्लॉक के उसटा नाला के पास ऑटो और मोटर साइकिल के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें ऑटो में बैठे ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
कोरिया: ऑटो और मोटर साइकिल में भिड़ंत, 3 लोग घायल - ऑटो और मोटर साइकिल में भिड़ंत
कोरिया जिले के उसटा नाला के पास ऑटो और मोटर साइकिल के बीच टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
सरगुजा: कार और ट्रक में टक्कर, दो युवक घायल
हादसा ग्राम-पंचायत भगवानपुर आवास मोहल्ला के उसटा नाला के पास हुआ. जहां मोटर साइकिल ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. वहीं मोटर साइकल सवार भी दूर जा गिरे. घटनास्थल के पास से गुजर रहे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को बुलाकर उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. ऑटो लावा गांव के होरी छोटे लाल यादव की बताई जा रही है. वहीं बाइक सवार बलुआ पाठ गांव के रहने वाले हैं. हादसे के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया है.