छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के लोगों की आय बढ़ाने लगातार कर रहे काम: भूपेश बघेल - Koriya latest news

Bhet mulakat campaign in Baikunthpur: कोरिया जिले के बैकुंठपुर को सीएम भूपेश बघेल ने कई सौगातें दी. पटना ग्राम पंचायत अब नगर पंचायत बन गया. शिवपुर चर्चा में स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा के साथ ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने की घोषणा भी सीएम ने की.

bhet mulakat campaign in Baikunthpur
बैकुंठपुर में भेंट मुलाकात अभियान

By

Published : Jul 4, 2022, 7:56 AM IST

Updated : Jul 4, 2022, 2:08 PM IST

कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बच्चों से लगाव किसी से छुपा नहीं है. ऐसे में कोरिया जिले के पटना में बच्चों के बीच उनके आगमन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. बच्चों की टोली ने अपने काका का पटना भेंट मुलाकात स्थल में उन्ही के अंदाज में स्वागत किया. ये बच्चे मुख्यमंत्री बघेल की तरह ही कुर्ता पजामा और गमछा पहनकर पहुंचे हुए थे. उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल के लिए संदेशों की तख्तियां भी थाम रखी थीं. जिसमें लिखा था 'कका वी लव यू'. बच्चे स्वागत के लिए अपने हाथ से तैयार किया गुलदस्ता भी लेकर पहुंचे. बच्चों का उत्साह देखकर मुख्यमंत्री बघेल भी अभिभूत हो गए. उन्होंने बच्चों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं. (Bhupesh Baghel gave many gifts to Baikunthpur )

बैकुंठपुर में भेंट मुलाकात अभियान
बच्चों ने गाया हमारे कका शानदार:हमारे कका शानदार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात का कारवां रविवार को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पटना पहुंचा. लोगों ने सीएम का ध्वज और सूत की माला के साथ आत्मीय स्वागत किया. आंगनबाड़ी केंद्र करजी के नन्हें-मुन्ने बच्चों और ग्रामीणों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया. नौनिहालों ने 'हम बच्चों से करते प्यार हमारे कका शानदार' गीत गाकर सुनाया. मुख्यमंत्री ने नन्ही माही ध्रुव से हाथ मिलाया और दुलार किया.
आदिवासियों के बीच भूपेश बघेल
हाट बाजार क्लिनिक से बच रहा खर्च: पटना में भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम सोरगा के रामलखन यादव ने मुख्यमंत्री को बताया "हाट-बाजार क्लिनिक से घर के पास ही नि:शुल्क इलाज और दवाईयां मिल रही हैं. इससे अस्पताल तक आने-जाने और डॉक्टर की फीस व दवाइयों पर होने वाला खर्च बच रहा है. इस योजना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद".

न्याय योजना के पैसे से ली सिलाई मशीन: भूमिहीन श्रमिक शांति ने बताया "राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ मिल रहा है. योजना के तहत मिली राशि से सिलाई मशीन खरीदी हूं". सीएम ने उसे बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं स्वावलंबी हो रही हैं यह अच्छी बात है.

झुमका आईलैंड का सीएम भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण, बोटिंग और झूले का लुत्फ उठाया

आत्मानंद स्कूल से संवर रहा भविष्य:मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा तेजल सिंह ने मुख्यमंत्री के सवालों का अंग्रेजी में जवाब दिया. तेजल ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है. आत्मानंद स्कूल में उन्हें निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अच्छा माहौल मिल रहा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात में कहा "प्रदेश के लोगों की आय कैसे बढ़े, इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. हमारी सरकार लोगों की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है. किसानों के साथ-साथ भूमिहीन श्रमिकों की आय बढ़ाने के लिए भी योजना शुरू की गई है. महिला समूहों को भी गौठान के माध्यम से रोजगार मिल रहा है. लघु वनोपजों के लिए समर्थन मूल्य घोषित करने के साथ उनका प्रसंस्करण कर मूल्य संवर्धन कर रहे हैं. जिससे ज्यादा आमदनी हो रही है. पहले समर्थन मूल्य पर केवल सात वनोपजों की खरीदी होती थी जिसे बढ़ाकर अब हम 65 तरह के वनोपजों की खरीदी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सार्वभौम पीडीएस, राशन-कार्ड वितरण, सुपोषण अभियान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वन अधिकार पट्टा वितरण और मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना का फीडबैक लिया.

सीएम बघेल की मदद से दीपांजनी को मिला नया जीवन

बैकुंठपुर के लोगों की मिली कई सौगातें: मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात में पटना ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा देने, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने शिवपुर चर्चा में भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और 20 बिस्तरों का नया अस्पताल खोलने की घोषणा की. उन्होंने बैकुंठपुर में औद्योगिक क्षेत्र और शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में जूलॉजी, बॉटनी, कॉमर्स, अर्थशास्त्र व हिंदी की पोस्ट-ग्रेजुएट कक्षाएं शुरू करने की स्वीकृति भी दी. सीएम ने ग्राम पंचायत बुढ़ार में नवीन विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना और बैकुंठपुर के रेशम परियोजना केंद्र बड़गांव और उरूमदुगा में विद्युतीकरण की भी घोषणा की. (Koriya latest news )

Last Updated : Jul 4, 2022, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details