कोरिया: भरतपुर सोनहत के तीन मतदान केंद्रों में शत प्रतिशत मतदान हुआ है. ये तीन मतदान केंद्र है शेराडांड, कांटो और रवला मतदान केंद्र. इन तीनों जगह बनाए गए मतदान केंद्र में हर साल 100 प्रतिशत मतदान होता है.
शेराडांड कांटो रवला में वोटिंग: भरतपुर सोनहत विधानसभा में तीन मतदान केंद्र शेराडांड कांटो रवला छत्तीसगढ़ के सबसे छोटे मतदान केंद्र है. शेराडांड में 5 वोटर्स है तो कांटो में 12 और रेवला में 23 मतदाता है. शेराडांड में साल 2008 में पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया था. उस दौरान यहां एक झोपड़ी में पोलिंग बूथ बनाया गया था. लेकिन उस दौरान भी 100 प्रतिशत मतदान हुआ. साल 2023 में देवगुड़ी यानी कुल देवता के मंदिर में मतदान केंद्र बनाया गया. शेराडांड़ में साल 2008 में एक झोपड़ी में मतदान केंद्न बनाया गया. लेकिन अब साल 2023 में आदिवासियों के कुल देवता का मंदिर यानी देवगुड़ी में मतदान केंद्र बनाया गया है.