एमसीबी:जिले के भरतपुर ब्लाॅक में एक युवक की हत्या के मामले में कार्रवाई हुई है. भरतपुर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह के बेटे शैलेन्द्र सिंह और उसके साथी कृष्ण कुमार मिश्रा को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. शैलेन्द्र सिंह ने जनकपुर थाना क्षेत्र निवासी सुमित शर्मा नाम के युवक को डंडे और रॉड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मध्य प्रदेश के शहडोल जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
मौत से पहले युवक के बयान का वीडियो वायरल:सुमित शर्मा का घायल अवस्था में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भरतपुर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह के बेटे शैलेन्द्र सिंह पर हमले का आरोप लगा रहा है. घटना 28 मार्च की बताई जा रही है. पूरा विवाद दो वाहनों के विपरीत दिशा से आने को लेकर शुरू हुआ था. सुमित से एक युवक की बहस हो रही थी. तभी ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह के बेटे शैलेन्द्र सिंह उर्फ छोटू वहां पहुंचता है, और सुमित पर डंडे और रॉड से वार कर देता है. सुमित के घायल होते ही शैलेन्द्र सिंह और उसका साथी वहां से फरार हो गए. घायल होने के बाद भी युवक थाने गया था, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. घायल सुमित को जनकपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे 2 अप्रैल को मध्य प्रदेश के शहडोल जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.