रायपुर: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान इलेक्शन कमीशन ने कर दिया है. इस सीट पर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. 16 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर विधायक रहे मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. जिसके बाद ये सीट खाली हुई थी. Bhanupratappur assembly by election date. निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में एक संसदीय सीट और पांच विधानसभा सीटों के साथ ही कांकेर की भानुप्रतापपुर सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की है. इस ऐलान के बाद भानुप्रतापपुर में आचार संहिता लागू हो गई है. यहां गुजरात चुनाव के साथ ही वोटिंग होगी और परिणाम भी गुजरात और हिमाचल के साथ आएंगे. 10 नवंबर को अधिसूचना प्रकाशित होगी. 17 नवंबर तक नामांकन जमा करना होगा. 21 नवंबर तक नाम वापसी ले सकेंगे. वोटिंग 5 दिसंबर को होगी जबकि रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस: भानुप्रतापपुर में उप चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने प्रेस वार्ता की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जानकारी दी कि "भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कुल 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं उपचुनाव में 1 लाख 95 हजार 678 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बताया जा रहा है महिला मतदाता इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा है वही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की तगड़ी व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव 2022: उम्मीदवार के चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाई गई