कोरिया: भाई दूज के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन हो गया है. शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. भाईदूज जिसे यम द्वितीया नाम से भी जाना जाता है. भाई की आयु वृद्धि और सर्व कामना पूर्ति के साथ बहने इस पर्व को मनाती हैं. दीपावली के 2 दिन बाद इस पर्व को मनाया जाता है.
भाई दूज को लेकर कई कथाएं प्रचलित है. मुख्य रूप से इसका संबंध यमराज और यमुना से ही है. मान्यता है कि अति व्यस्त भगवान यमराज को अपनी बहन यमुना से मिलने का समय ही नहीं मिल पा रहा था. इस दिन बहन यमुना ने अपने भाई यमराज को घर आमंत्रित किया और उन्हें अपने हाथों से उत्तम भोजन खिलाया. जिससे प्रसन्न होकर यमराज ने बहन यमुना को वर मांगने को कहा. बहन यमुना ने मांगा कि इस तिथि पर जो भी भाई अपनी बहन के घर आकर तिलक कराएगा और उसके हाथों से भोजन ग्रहण करेगा उसे यम का डर नहीं रहेगा.