कोरिया: राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका में सर्वे किया गया. सर्वे में 99 लोगों की सूची बनाई गई. जिन हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया जाना था. लेकिन तत्कालीन एसडीएम आरपी चौहान ने कहा कि अभी कोरोना काल चल रहा है. जिसमें सभी हितग्राहियों का पट्टा बन पाना संभव नहीं है. योजना के तहत सिर्फ 25 लोगों का पट्टा वितरण के लिए नाम चयन किया गया. 25 हितग्राहियों से 80 हजार रुपये जमा भी करवाया गया. लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक हितग्राहियों को पट्टा नहीं मिल पाया है.
हितग्राहियों का कहना है कि हमने पाई-पाई जोड़कर अपने घर के पट्टा के लिए रुपये जमा किए थे. हमें ये भरोसा दिया गया था कि ये एक सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. जिसमें गरीब तबके के लोग जिनका आवास नहीं है. उन्हें पट्टा दिया जाएगा. पट्टा बनवाने के नाम पर हमसे पैसा तो जमा करवा लिया गया, लेकिन आज तक हमें पट्टा नहीं दिया गया.
पढ़ें:रायपुर: 7 मार्च को होगी अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना की परीक्षा