छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया:रिहायशी इलाके में भालू का उत्पात, तीन लोग घायल

शिवपुर-चरचा नगर पालिका क्षेत्र के रिहायशी इलाके में शनिवार को अचानक एक भालू घुस आया. इलाके में जंगली भालू के पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं भालू के हमले से तीन लोग घायल हो गए.

bear-enters-residential-area-of-shivpur-characha-in-korea
रिहायशी इलाके में भालू का उत्पात

By

Published : Mar 14, 2021, 7:32 PM IST

कोरिया:शिवपुर-चरचा के रिहायशी इलाके में शनिवार को अचानक भालू घुस आया. इलाके में जंगली भालू के पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं भालू के हमले से तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार हेतु SECL के रीजनल हॉस्पिटल चरचा में भर्ती कराया गया है. इस घटना में चरचा निवासी दिनेश वर्मा, कुद्दुस और बुचांटी घायल हो गए.

संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव पहुंचीं अस्पताल

घटना की जानकारी मिलने पर बैकुंठपुर विधायक और प्रदेश की संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने हॉस्पिटल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना. संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजनों की सुरक्षा के लिए और कर्मचारियों बढ़ाएं और घायलों का समुचित इलाज कराएं.

पिछले कुछ दिनों से मादा भालू अपने दो शावकों के साथ मौजूद

चरचा कॉलरी में पिछले कुछ दिनों से एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ घूम रही है. जिसे अक्सर देर रात देखा गया है. जो कि शनिवार की शाम नगर पालिका शिवपुर-चरचा के शहरी क्षेत्र में पहुंच गई. रिहायशी इलाके के बीचों-बीच जंगली भालू के पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया.

जशपुर: भालू के हमले से ग्रामीण घायल, परिजनों ने बचाई जान

कॉलरी कॉलोनी में घुसा भालू

जानकारी के अनुसार चरचा कॉलरी में सड़क से मात्र 20 मीटर की दूरी पर स्थानीय लोगों को अचानक भालू दिखाई दिया. जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत मच गई. लोगों के शोर मचाने और पटाखे फोड़ने से भालू डर कर बगल की झाड़ियों में छिप गया. इसके कुछ देर बाद भालू कॉलरी के विभागीय वीटीसी सेंटर और कोरिया नीर के बीच की सड़क से होते हुए घनी आबादी वाले वार्ड क्रमांक 12 बीटीसी कॉलोनी में उसने प्रवेश किया.

भालू के हमले से तीन लोग घायल

बीटीसी कॉलोनी की ओर भालू का सामना सबसे पहले दिनेश वर्मा से हुआ. दिनेश वर्मा ने भालू को देख कर बगल के घर में घुसने की कोशिश की. तब तक भालू ने उनके हाथ के पंजे को काट लिया, लेकिन भीड़ की वजह से उन्हें छोड़कर आगे की ओर बढ़ गया. गली-कूचे से होते हुए भालू राम मंदिर के समीप स्थित वार्ड क्रमांक 11 राम मंदिर कॉलोनी में पहुंचा और इस दौरान उसने मोहम्मद कुददूस के ऊपर हमला कर दिया और आगे बढ़ गया. आगे भालू ने फेरु नामक व्यक्ति को घायल किया.

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

घटना के बाद तीनों घायलों को उपचार हेतु रीजनल हॉस्पिटल चरचा में भर्ती कराया गया. जिसमें से दो घायलों दिनेश वर्मा और फेरु को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं एक अन्य घायल कुद्दुस का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details