मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :जंगल में डोरी फल तोड़ रही एक महिला के ऊपर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जनकपुर के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिए. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ वनमंडल अंतर्गत जनकपुर परिक्षेत्र के जनुआ बीट के कक्ष क्रमांक 1349 में ग्राम बेला निवासी बेलाकली सुबह महुआ के पेड़ से डोरी का फल तोड़ने के लिए गई थी.
Bear attacked woman : ग्रामीण महिला पर भालू ने किया हमला, महुआ डोरी बीनने गई थी जंगल - मनेन्द्रगढ़ वनमंडल
जनकपुर के जनुआ बीट के बेला गांव में महिला पर भालू ने हमला कर दिया.महिला जंगल में डोरी फल बीनने के लिए गई थी.इसी दौरान भालू से उसका सामना हो गया.महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में चल रहा है.
कैसे किया भालू ने हमला :बेलाकलीपेड़ से बांस के सहारे डोरी फल को तोड़कर नीचे गिराई थी, इसके बाद डोरी फल को बीनकर इकट्ठा कर रही थी. इसी दौरान अचानक पीछे की तरफ से जंगली भालू आकर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बेलाकली भालू के हमले से बचने के लिए स्वयं प्रयास करते हुए बचाव के लिए तेज आवाज में चीख-पुकार करने लगी. आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शोर शराबा किए. तो भालू वहां से घने जंगल की तरफ भाग गया. तब तक भालू ने महिला को गंभीर रूप से घायल कर चुका था.
कोरिया के बहरासी में तेंदू पत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर भालू का हमला |
खेत में काम करने गए ग्रामीण पर भालू का हमला |
कोरिया में शौच के लिए गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला |
वनविभाग ने ली घायल की सुध : ग्रामीण घायल बेलाकली को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर लाए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते परिक्षेत्राधिकारी वन जनकपुर चरणकेश्ववर सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर पहुंचकर घायल बेलाकली के स्वास्थ्य की जानकारी ली.इसके बाद इलाज के लिए बेलाकली के परिजनों को 5000 रुपए की तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई.