छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: युवक पर भालू ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल - bear attacked on young man in koriya

कोरिया के हथवारी गांव में युवक पर मादा भालू ने हमला कर दिया. घायल युवक को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

bear attacked on young man
भालू

By

Published : Jul 9, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 2:45 PM IST

कोरिया:जनकपुर भरतपुर विकासखंड के हथवारी गांव में घर की बाड़ी में मादा भालू ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. भालू के हमले से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भालू ने किया हमला

हथवारी निवासी मनमोहन सिंह किसानी करता है. घर के पीछे बाड़ी में करीब 100 मीटर की दूरी पर शौच करने के लिए गया था. लगभग रात 8 बजे में घर से बाहर निकल कर शौच करने के लिए बाड़ी गया था, जिसके बाद झाड़ियों से अचानक निकलकर मादा भालू ने हमला कर दिया. हमले के बाद युवक पास के ही गढ्ढे में गिर गया, जिसके बाद भालू ने उसके दाएं हाथ में नोंच लिया. घटना के बाद युवक मदद के लिए आवाज लगाता रहा, लेकिन घर में अकेली पत्नी और मां ने आस-पड़ोस वालों से बेटे को बचाने की गुहार लगाती रही.

पढ़ें- कवर्धा: रहवासी इलाकों में भालुओं का बढ़ा मूवमेंट, वन विभाग अलर्ट


108 की टीम से युवक को पहुंचाया गया अस्पताल

भालू के हमले में घायल युवक को 108 की मदद से फौरन जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसका इलाज शुरू किया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंची और किसी तरह से भालू को वहां से भगा दिया. फिलहाल वन विभाग की ओर से घायल युवक को आर्थिक मदद दी गई है.

क्षेत्र में आए दिन हमला करता है भालू
ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में आए दिन भालू घूमते देखे जा सकते हैं, जो मौका पाते ही ग्रामीणों को अपना निशाना बनाते हैं. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि, कई बार वन विभाग को सूचना देने के बाद भी मौके पर टीम नहीं पहुंचती. उन्होंने यह भी बताया कि करीब एक महीने पहले भी मादा भालू और दो बच्चों एक साथ एक ग्रामीण के घर की बाड़ी में घुस गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर उसे जंगल पहाड़ी की ओर खुले में फिर से छोड़ दिया था.

Last Updated : Jul 9, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details