छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: पेट्रोल पंप कर्मचारी पर भालू ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती युवक - पेट्रोल पंप पर भालू का हमला

चिरमिरी नगर निगम के हल्दीबाड़ी में भालू की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल है. शुक्रवार को भी पेट्रोल पंप में एक भालू ने हमला कर दिया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bear attacked on petrol pump worker
भालू ने किया हमला

By

Published : Sep 18, 2020, 8:29 PM IST

कोरिया:छत्तीसगढ़ में इन दिनों भालुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के हल्दीबाड़ी शहर इलाके में जंगली भालू ने आतंक मचा रखा है. पिछले कुछ दिनों से इलाके में भालू की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में डर का मौहाल है. वहीं वन विभाग भी अब तक भालू को पकड़ पाने में नाकाम नजर आ रहा है.

भालू ने किया हमला

बता दें कि रात करीब साढ़े 11 बजे हल्दीबाड़ी नाहर राय पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहे एक गार्ड पर जंगली भालू ने हमला कर दिया. ये घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि भालू ने पीछे से गार्ड पर हमला कर दिया, जिसमें गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही भालू ने दो और व्यक्तियों पर हमला कर दिया. हमला करने के बाद भालू शहर की तरफ भाग निकला.

करंट की चपेट में आने से भालू की मौत, विद्युत विभाग के खिलाफ मामला दर्ज

वन विभाग ने दी हिदायत

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू को जंगल की ओर खदेड़ा. वन विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. साथ ही ज्यादा रात होने पर अकेले बाहर ने घूमने की हिदायत दी है. फिलहाल घायलों को चिरमिरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया है. जिसमें से एक व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details