कोरिया:छत्तीसगढ़ में इन दिनों भालुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के हल्दीबाड़ी शहर इलाके में जंगली भालू ने आतंक मचा रखा है. पिछले कुछ दिनों से इलाके में भालू की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में डर का मौहाल है. वहीं वन विभाग भी अब तक भालू को पकड़ पाने में नाकाम नजर आ रहा है.
बता दें कि रात करीब साढ़े 11 बजे हल्दीबाड़ी नाहर राय पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहे एक गार्ड पर जंगली भालू ने हमला कर दिया. ये घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि भालू ने पीछे से गार्ड पर हमला कर दिया, जिसमें गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही भालू ने दो और व्यक्तियों पर हमला कर दिया. हमला करने के बाद भालू शहर की तरफ भाग निकला.