कोरिया:कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी को देखते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बटालियन के 20 अतिरिक्त जवानों की पदस्थापना की गई है.
कोरोना टीका के प्रति जागरूक करने मजदूरों के बीच जाकर पूर्व संसदीय सचिव ने लगवाई वैक्सीन
विधायक गुलाब कमरो ने किया घुटरीटोला चेकपोस्ट का निरीक्षण
विधायक गुलाब कमरो ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र स्थित घुटरीटोला चेक पोस्ट और चनवारीडांड़ स्थित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश और सुझाव दिए. दोनों जांच नाका में तैनात कर्मचारियों ने वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए अपनी समस्याओं से विधायक गुलाब कमरो को अवगत कराया.