छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी की तैयारी: 20 सहकारी समिति में पहुंचा बारदाना, किसानों को SMS से मिलेगी सूचना - purchase of paddy in chhattisgarh

कोरिया में धान खरीदी की तैयारी जोरों पर है. 20 सहकारी समिति में पीडीएस से बारदाने पहुंच चुके हैं, टोकन सिस्टम के जरिए धान खरीदी की जाएगी. पंजीकृत किसानों को SMS के जरिए सारी सूचना मिलेगी.

Bardana sent for purchase of paddy
20 सहकारी समिति में पहुंचा बारदाना

By

Published : Nov 23, 2020, 3:54 PM IST

कोरिया: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी शुरू हो चुकी है. फिलहाल 20 समिति में PDS के पुराने 12 हजार 443 बारदाने पहुंच चुके हैं. वहीं जरूरत के हिसाब से नए बारदाने भेजने की प्रक्रिया जारी है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर उपार्जन केंद्रों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. समिति में भीड़ को रोकने के लिए टोकन सिस्टम अनिवार्य किया गया है. खरीदी से पहले टोकन जारी कर पंजीकृत किसानों को SMS से सूचना भेजी जाएगी. 1 दिसंबर 2020 से 31जनवरी 2021 तक धान खरीदी होनी है.

धान खरीदी की तैयारी

कोरिया में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 24857 किसान समर्थन मूल्य पर धान बिक्री करेंगे. जिसमें 5795 नए और 19541 पुराने किसान शामिल हैं. हांलाकि 479 पुराने किसानों का पंजीयन निरस्त कर दिया है.

पढ़ें-'कोरोनाकाल में किसानों को रुला रही सरकार, एक हाथ से धान ले, एक हाथ से 2500 रुपए दे'

27-28 नवंबर को होगा ट्रायल

कोरिया की 20 समिति में धान खरीदी से पहले कम्प्यूटरीकृत सिस्टम का 27-28 नवंबर को ट्रायल होगा. जिसमें हर समिति को हिस्सा लेना अनिवार्य होगा. ट्रायल में शामिल नहीं होने वाले की इंसेंटिव कमीशन की पात्रता खत्म कर दी जाएगी. मामले में ट्रायल तिथि से पहले हर तैयारी पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं.

टोकन सिस्टम की रोजाना होगी मॉनीटरिंग

खरीदी केंद्रों में भीड़ रोकने के लिए टोकन सिस्टम से धान खरीदी होगी. पंजीकृत किसानों को केंद्र की क्षमता और व्यवस्था के तहत टोकन जारी किया जाएगा और एसएमएस से जानकारी दी जाएगी. टोकन सिस्टम की रोजाना मॉनीटरिंग होगी, बिना टोकन धान खरीदी नहीं की जाएगी.

पढ़ें-धान खरीदी पर संकट के बादल: एक बार फिर बारदाने की कमी से किसानों को हो सकता है भारी नुकसान

नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपार्जन केंद्रों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. हर केंद्र में हाथ धोने के लिए साबुन और पर्याप्त पानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details