कोरिया:सोनहत विकासखण्ड के अंतर्गत नवीन ग्राम पंचायत मधला में लगभग 5 लाख की लागत से रोड किनारे पौधरोपण का कार्य किया गया था. काम 3 महीने पहले पूरा कर लिया गया था. जिसमें पौधों की सुरक्षा के लिए बांस से बने ढ़ोलों को लगाया गया था. जिसके निर्माण में भारी अनियमितताएं सामने आने लगी है.
फिलहाल ढ़ोलों के हालत खराब हो चुके हैं. कई ढ़ोल तो टूटने लगे हैं. जिससे प्रशासान के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. निर्माण कार्य में सही मापडंडों को दरकिनार करते हुए इसे तैयार किया गया है. ढ़ोलों की वर्तमान स्थिति इस कदर खराब है कि पौधों को सहारा देने के बजाय अब ढ़ोलों को सहारे की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में राशि के दुरूपयोग किए जाने की बात भी सामने आ रही है.