एमसीबी: जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा में एक ऐसा गांव है, जहा नदी से निकलने वाली पानी की धार को देशी जुगाड़ से गांव की तरफ मोड़ दिया गया है. गांव के लोग नदी के पानी को गांव में लाकर खुशी से अपना जीवन बीता रहे हैं. इससे न केवल खेती के लिए पानी का प्रबंध हो रहा है, बल्कि पानी को लेकर आम जरूरतें भी पूरी हो रही हैं.
गांववालों ने इस तरह से मोड़ दी नदी: जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत ताराबहरा पंचायत के आश्रित गांव बैरागी के ग्रामीण किसान किसी सरकारी विभाग के मोहताज नही है. मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के ताराबहरा के आश्रित ग्राम बैरागी जिसकी जनसंख्या लगभग 350 है. वो खुद ही गांव से निकलने वाली केवई नदी के पानी की धार को गांव की तरफ मोड़ कर इसका लाभ लेते है. गांव के लोग पेड़ को पाइप नुमा बना कर गांव की गलियों में नदी का पानी ला रहे हैं. पूरे गांव वाले इसी पानी का उपयोग करते हैं. पानी की समुचित व्यवस्था होने के कारण यहां के किसान साल में दो फसल लगा रहे हैं. साथ ही सब्जी की खेती कर आत्मनिर्भर भी हो रहे हैं.