बैकुंठपुर: Baikunthpur student becomes mayor बैकुंठपुर नगर पालिका की अध्यक्ष नविता शिवहरे ने बारहवीं कक्षा की आकांक्षा मिश्रा को अपना कार्यभार सौंपा है. इस मौके पर पूरे नगर पालिका स्टाफ ने आकांक्षा मिश्रा को शुभकामनाएं दी है. यूनिसेफ द्वारा बाल दिवस के अवसर पर चलाया जा रहा है यह अनोखा कार्यक्रम. इसपर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई जा रही है.Baikunthpur student becomes mayor
यूनिसेफ की अनोखी पहल: यूनिसेफ टीम द्वारा बाल दिवस सप्ताह के रूप में जगह जगह बाल दिवस का आयोजन कराया जा रहा है. बच्चों को एसपी, कलेक्टर, सरपंच, सचिव, नेता, जनप्रतिनिधि बनाया जा रहा है. अनोखी पहल के तहत आज बैकुंठपुर नगर पालिका में यूनिसेफ टीम पहुंची. उन्होंने बैकुंठपुर महल पारा निवासी मनोज मिश्रा की पुत्री आकांक्षा मिश्रा को 1 दिन का नगर पालिका अध्यक्ष बनाया. आकांक्षा मिश्रा कक्षा बारहवीं की छात्र हैं.
यह भी पड़ें: Koriya crime news छत्तीसगढ़ से जुड़े महाराष्ट्र चाइल्ड ट्रैफिकिंग के तार
अध्यक्ष आकांक्षा ने लिया त्वरित फैसला: कमान मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष आकांक्षा ने अपने कर्मचारियों को साफ सफाई के लिए आदेशित किया. साथ ही बस स्टैंड में बने टिकट काउंटर जो जर्जर हालत में हो गया है उसे नया बनवाने के लिए मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष को अपना प्रस्ताव दिया. इस बीच वार्ड नंबर 9 की पार्षद ममता पनिका जब 1 दिन की अध्यक्ष आकांक्षा के पास अपने वार्ड की समस्याएं लेकर पहुंची तब उन्होंने वार्ड की समस्या का ततकाल निवारण किया.
आकांक्षा ने बताया अपना अनुभव: आकांक्षा ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि "कुर्सी पर बैठकर काफी गौरवान्वित महसूस हो रहा है. इतनी बड़ी जिम्मेदारी को पाकर उन्हें महसूस हुआ कि इतने बड़े पद पर रहना कोई मामूली बात नहीं है. साथ ही आकांक्षा ने बैकुंठपुर नगर पालिका के अध्यक्ष निविता शिवहरे को धन्यवाद ज्ञापित किया".