छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैकुंठपुर वन विभाग ने जब्त किया 150 बोरी अवैध कोयला

कोरिया में बैकुंठपुर वन विभाग ने अवैध कोयला जब्त किया है. ग्राम पंचायत मुरमा के सरपंच ने इसे लेकर कलेक्टर से शिकायत की थी. जिसके बाद बैकुंठपुर डीएफओ के निर्देशन पर वन विभाग ने कार्रवाई की है.

Forest Department seized illegal coal
अवैध कोयला जब्त

By

Published : Apr 2, 2021, 8:45 PM IST

कोरिया: बैकुंठपुर वन विभाग की 150 बोरी अवैध कोयला हुआ जब्त किया है. सरपंच के लिखित शिकायत के बाद कोरिया कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लिया था. मामले में यह बात भी सामने आई है कि कोयला उत्खनन के इस जोखिम भरे काम में बाल श्रमिकों से काम लिया जा रहा था.

बैकुंठपुर में अवैध कोयला का बाजार चरम पर पहुंच चुका है. जिला मुख्यालय होने के बाद भी कोयला चोरों के हौसले बुलंद हैं. बड़ी मात्रा में अवैध कोयला उत्खनन कार्य किया जा रहा है. मामले को लेकर सरपंच ने कलेक्टर से मुलाकात कर लिखित शिकायत दी थी. बैकुंठपुर डीएफओ के निर्देशन पर वन विभाग ने कार्रवाई की है. 150 बोरी कोयला जब्त किया है.

कोरियाः खदान के अंदर कोयला लेने गया शख्स नहीं लौटा वापस

देव खोल में कोयले का अवैध उत्खनन

ग्राम पंचायत मुरमा के सरपंच ने बताया कि कोयला माफिया लगातार बड़ी मात्रा में देव खोल से अवैध कोयला उत्खनन कर रहे हैं. सरपंच ने बताया कि विगत कई सालों से कोयल उत्खनन का कार्य चल रहा है. सबसे बड़ी बात की पैसे का लालच देकर बाल श्रमिकों से दिन-रात कोयला उत्खनन कराया जा रहा है. कई बार यहां दुर्घटना भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details