छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धूल-गड्ढे से परेशान रहवासियों की नहीं हो रही सुनवाई - कोरिया सड़क खराब

कोरिया के रहवासी इन दिनों बदहाल सड़क के कारण खासा परेशान हैं. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं. सड़क पर धूल की चादर बिछी है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है.

bad-road-conditions-in-koriya
धूल-गड्ढे से परेशान लोग

By

Published : Dec 30, 2020, 4:13 PM IST

कोरिया: एक ओर प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान चलाकर देश को स्वच्छ रखने का संदेश दे रहे हैं. वहीं नगर पंचायत झगराखण्ड में लोग धूल-धक्कड़ से परेशान हैं. 24 घंटे इस सड़क पर धूल उड़ने के कारण रहागीर और आम जनता दिक्कतों का सामना कर रही है.

नगर पंचायत झगराखण्ड में मंत्री के आगमन से पहले सड़को के गड्ढों को भरा जा रहा है. ताकि इस सड़क के सच से वे वाकिफ न हो सकें. इन गड्ढों को भरने से परेशानी कम होने की जगह और बढ़ जाएगी. जिसका खामियाजा नगर पंचायत झगराखण्ड के लोगों को उठाना पड़ेगा. अब आम जनता ने ही सड़क पर पानी का छिड़काव करना शुरू कर दिया है, लेकिन परेशानी जस की तस है.

पढ़ें :निगम मंडल की सूची के लिए कार्यकर्ताओं को करना होगा अगले साल तक का इंतजार

व्यापार हो रहा प्रभावित

जर्जर सड़क से धूल का गुबार उड़ने से व्यापारियों के व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है. 24 घंटे उड़ते धूल की वजह से होटलों में लोगों का आना जाना कम हो गया है. व्यापारियों का कहना है धूल की वजह से उनका व्यापार अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details