छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खंडहर में तब्दील हो रहा मनेंद्रगढ़ का सिद्ध बाबा पहाड़ी मंदिर, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

मुलभूत सुविधाओं से वंचित इस शिव मंदिर की पहचान खत्म होती जा रही है. यहां न ही पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही आने-जाने के लिए सुगम रास्ता.

koriya baba pahadi mandir news
मनेन्द्रगढ़ का सिद्ध बाबा पहाड़ी का मंदिर

By

Published : Jan 14, 2020, 9:25 PM IST

कोरिया:मनेन्द्रगढ़ की पहचान बन चुके सिद्ध बाबा पहाड़ी का मंदिर इन दिनों खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. हर साल यहां 14 जनवरी को मकर संक्राति और महाशिवरात्रि के दिन भव्य मेला लगता है. जिसके लिए जिले के साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी हजारों की संख्या में लोग दर्शन को आते हैं. इस मंदिर में सरकार की अनदेखी की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार कमी होती जा रही.

सिद्ध बाबा पहाड़ी का मंदिर हो रहा क्षतिग्रस्त

मुलभूत सुविधाओं से वंचित इस धार्मिक स्थल की पहचान खत्म होती जा रही है. यहां न ही पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही आने-जाने के लिए सुगम रास्ता. संक्राति के मौके पर शिव जी के दर्शन को आए श्रद्धालुओं का कहना है कि, 'यहां रास्ता सही नहीं होने से काफी दिक्कत होती है. कई साल बीत गए पर्यटन स्थल के रुप में इसे बढ़ावा देने के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है.'

खंडहर में तब्दील हो रहा सिद्ध बाबा पहाड़ी मंदिर

ऐसा नहीं है कि इससे पहले मंदिर के मरम्मत के लिए कदम नहीं उठाए गए. मनेन्द्रगढ़ विधायक मंदिर के मरम्मत की सिर्फ बात करते हैं, लेकिन अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details