कोरिया:मनेंद्रगढ़ में RTI कार्यकर्ता पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया है. हमले में गंभीर रूप से घायल रमाशंकर गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
आमाखेरवा क्षेत्र में आईटीआई कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता पर अज्ञात लोग जानलेवा हमला कर फरार हो गए. गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले में रमाशंकर के हाथ में गंभीर चोट आई है. उनके हाथ की 2 ऊंगलियां भी टूट गई हैं. फिलहाल हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है. ऐसा बताया जा रहा है कि आमाखेरवा इलाके के मुक्तिधाम के पास चल रहे निर्माण कार्य पर उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाया था और इस बात की शिकायत की थी. ये मामला कोर्ट में भी चल रहा है.