छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में सक्रिय RTI कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, इलाज के लिए रायपुर रेफर - कोरिया

कोरिया के मनेंद्रगढ़ में सक्रिय RTI कार्यकर्ता पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है. इस हमले में कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है.

Attack on RTI activist in Manendragarh koriya
अस्पताल में भर्ती

By

Published : May 4, 2020, 8:29 PM IST

कोरिया:मनेंद्रगढ़ में RTI कार्यकर्ता पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया है. हमले में गंभीर रूप से घायल रमाशंकर गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

RTI कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

आमाखेरवा क्षेत्र में आईटीआई कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता पर अज्ञात लोग जानलेवा हमला कर फरार हो गए. गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले में रमाशंकर के हाथ में गंभीर चोट आई है. उनके हाथ की 2 ऊंगलियां भी टूट गई हैं. फिलहाल हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है. ऐसा बताया जा रहा है कि आमाखेरवा इलाके के मुक्तिधाम के पास चल रहे निर्माण कार्य पर उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाया था और इस बात की शिकायत की थी. ये मामला कोर्ट में भी चल रहा है.

पढ़ें-रायपुर: आमापारा में मिला कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या 22

रमाशंकर गुप्ता मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में काफी सक्रिय आरटीआई कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कई बार निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और क्षेत्र में हो रहे अनैतिक कार्यों को उजागर करने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details