कोरिया :पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित (Tortured for dowry) कर मारपीट करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पीड़िता ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने कहा था कि उसकी शादी वर्ष 2005 में समय लाल सूर्यवंशी उर्फ पप्पू के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. जिससे उनके 3 बच्चे हैं. पीड़िता का पति समयलाल 2 वर्षों से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित (Physically and mentally abused) कर रहा है. वह कहता था कि मायके से कुछ भी दहेज नहीं लाई हो, जाकर लेकर आओ. इसी बात को लेकर आरोपी उसके साथ मारपीट करता था. इतना ही नहीं वह दूसरी महिला को पत्नी बनाकर लाने तथा उसे घर से बाहर निकालने की भी धमकी देता था.
कोरिया में दहेज लिए पत्नी को प्रताड़ित करने वाला गिरफ्तार - शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित
पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति मायके जाकर दहेज लाने को कहता था, नहीं लाने पर दूसरी शादी करने की धमकी देते हुए मारपीट भी करता था.
पीड़िता ने बताया कि बीते 2 सितंबर की रात करीब 10 बजे समय लाल घर आया और उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. पति की हरकत से तंग आकर उसने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना खड़गवां में अपराध क्रमांक धारा 323,498(A) 506 IPC दर्ज कर मामले की जांच और छानबीन की गई. जबकि आरोपी फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर 14 सितम्बर को खड़गवां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी समय लाल उर्फ पप्पू (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.