कोरिया: भरतपुर के वनांचल क्षेत्र के घघरा ग्राम पंचायत में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बीते 2 वर्षों से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था.
इसका खुलासा तब हुआ जब नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया. खुलासा होने से पहले दोनों पक्षों ने इस मसले को आपस में समझौता कर लिया था.
जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर कराया था समझौता
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की बदनामी न हो इसलिए कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर केस को निपटा दिया गया. उस बैठक में आरोपित पक्ष के लोगों ने नाबालिग के इलाज की पूरी जिम्मेदारी ली थी, लेकिन बाद में आरोपी के परिवार वालों ने इलाज कराने से इंकार कर दिया.
जाना से मारने की धमकी
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि इलाज कराने की बात कहने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद पीड़ित परिवार को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. नाबालिग की मां ने डिलीवरी होने की जानकारी जनकपुर थाना में दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है.