कोरिया:बैकुंठपुर के रहने वाले अनुराग दुबे (Anurag Dubey) गौ सेवा (Cow Service) का पर्याय बन चुके हैं. अनुराग के परिवार के साथ कई गाय और बछड़े भी रहते हैं. पिछले दस सालों से उनका घर पूरी तरह से गौशाला (cowshed) बन चुका है. छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की तरफ से गौवंशों के लिए शुरू की गई गौठान योजना (Gothan Yojana) के बाद उन्होंने गौशाला का नाम 'हमर गौठान' (Humer Gothan) कर दिया है.
अनुराग की गौशाला में उनकी केवल एक गाय है. लेकिन घर से लेकर बाल आश्रम तक एक दर्जन से अधिक गौवंश ऐसे हैं, जो सड़कों पर लावारिश घूमते मिले और पर्याप्त आहार न मिलने से कमजोर हो गए थे. इसके अलावा सड़क हादसे में घायल हो चुके गौवंश भी उनकी गौशाला में है. जिन्हें अपने यहां लाकर उनकी सेवा कर रहे हैं.