कोरियाःपुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जब से जिले की कमान संभाली है जब से पूरे जिले में अवैध काम करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. बीते 2 महीनों में अवैध मादक पदार्थों (illicit drugs), जुआ और सट्टा पर कई कार्रवाई की जा चुकी है. अब कोरिया पुलिस द्वारा उनकी सबसे महत्वपूर्ण निजात अभियान के तहत नशा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस की ओर से आए दिन नशाखोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई किया जा रहा है. इसी के तहत मनेद्रगढ़ पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली की सार्वजनिक स्थान पर दो लड़के चिलम में गांजा (Hemp) भर कर पी रहे हैं. सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर अलग-अलग स्थान पर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से नशे में संलिप्त हैं.