छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Jul 23, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 3:02 PM IST

ETV Bharat / state

कोरिया: पहली ही बारिश में बहा हसिया नदी में बना 40 लाख का एनिकट

मनेन्द्रगढ़ के हसिया नदी में बना 40 लाख रुपए का एनिकट पहली ही बारिश में बह गया. जिसे लेकर अब अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

manendragarh anicut news
भ्रष्टाचार का एनिकट

कोरिया:मनेन्द्रगढ़ के काली मंदिर के पास बने सब डिविजन अंतर्गत 40 लाख की लागत से बना एनिकट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. यह एनिकट हसिया नदी में बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक इस एनिकट को बने सिर्फ एक हुए थे और पहली बारिश में ही यह ढह गया. जिसे लेकर अब अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

भ्रष्टाचार का एनिकट

एनिकट निर्माण में टेक्निकल मापदंडों का पालन नहीं किया गया, जिसका परिणाम यह हुआ कि पहली ही तेज बारिश में नदी के किनारे की मिट्टी धसने लगी और बह गई, जिससे एनिकट का दीवार भी ढह गया.

भ्रष्टाचार का एनिकट

अधिकारी ने कहा कोई लापरवाही की बात नहीं

जल संसाधन विभाग के SDO एके पांडे ने बताया कि एनिकट का निर्माण अधूरा था और बारिश तेज होने से नदी में पानी का बहाव तेज था इसलिए ऐसा हुआ. पानी के बहाव से नदी के किनारे की मिट्टी भी धसते हुए बह गई क्योंकि एनिकट की दीवार ऊंची नहीं बनाई गई थीं. अधिकारी का कहना है कि इसमें लापरवाही की कोई बात नहीं है. उनके मुताबिक पानी के तेज बहाव की वजह से भूस्खलन हुआ है और मिट्टी का कितना बड़ा भी ढेर हो जब नदी में पानी का बहना तेज होता है, तो मिट्टी खिसकती है.

40 लाख की लागत से बने इस एनिकट की हालात अब दो कौड़ी की भी नहीं रही. ऐसा कहा जा रहा है कि इसके निर्माण में अब तक 38 लाख लग चुके हैं, 2 लाख रुपए बचे हुए हैं. जिसे अब इसकी मरम्मत में लगाया जाएगा.

पढ़ें- कोरिया: इस गांव के वार्ड में नहीं है ड्रेनेज सिस्टम, गंदगी के बीच भरते हैं पीने का पानी !

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में वर्तमान में येलो अर्लट जारी किया है. आने वाले 2-3 दिनों तेज बारिश की संभावना है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details