कोरिया: भरतपुर में किसानों ने धान खरीदी नहीं होने, बारदाना और टोकन जारी नहीं किए जाने को लेकर चक्काजाम कर दिया है. किसान सुबह से चक्काजाम कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन का कोई प्रतिनिधि किसानों से बात करने नहीं पहुंचा है.
धान खरीदी न होने से परेशान किसानों ने किया चक्काजाम - dhan kharidi
कोरिया में धान खरीदी न होने से परेशान किसानों ने चक्काजाम कर दिया. किसानों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व मंत्री भैया लाल रजवाड़े ने इस दौरान मंडी की टोकन मशीनों, बारदानों में आग लगाने की धमकी तक दे डाली है.
किसानों का चक्काजाम.
कोरिया जिले में धान खरीदी को लेकर किसानों में गुस्सा देखा जा रहा है. वहीं किसानों की सुध लेने प्रशासन आगे नहीं आ रहा है. इसके अलावा उपार्जन केंद्रों में बारदाना भी नहीं है. जिसके कारण जिन किसानों के टोकन जारी भी किए गए हैं, उनका धान खरीदा नहीं जा रहा है.
कुछ किसानों को 100 क्विंटल का टोकन दिया गया है, लेकिन बारदाने की कमी के कारण 25 क्विंटल धान लेने की बात कही जा रही है. इन सब अव्यवस्थाों से परेशान किसानों ने आज चक्काजाम कर दिया.