कोरिया: मनेन्द्रगढ़-बैकुंठपुर सड़क पर स्थित अमृतधारा जलप्रपात को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दिशा में जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार तेज गति से काम कर रही है.सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने अमृत धारा जलप्रपात पहुंचकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
अमृतधारा पर्यटक स्थल पर्यटन के क्षेत्र में मिलेगी नई पहचान
इस दौरान कमरों ने अमृतधारा में बनाए गए रेस्टहाउस , रिसोर्ट , कैंटीन , दुकानों का निरीक्षण किया. अमृतधारा जल प्रपात एक प्राकृतिक झरना है, जहां से हसदो नदी का जल गिरता है. अमृतधारा में आने वाले खास से आम लोगों के ठहरने और खाना खाने की व्यवस्था कराई जा रही है. यहां रेस्ट हाउस और रसोई घर का निर्माण कराया गया है, ताकि यहां आने वाले लोगों को खाने की परेशानी न हो. इसके साथ ही रसोई घर और कैंटीन बनाने की बात भी कही गई है.
रेस्ट हाउस और रसोई घर का कराया गया निर्माण
जलप्रपात पहुंचे विधायक गुलाब कमरो पढ़ें: बारिश ने बढ़ाई छत्तीसगढ़ के शिमला की खूबसूरती, जन्नत से कम नहीं मैनपाट का नजारा
सुरक्षा के किए जा रहे इंतेजाम
जलप्रपात के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतेजाम भी किए जा रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से यहां रेलिंग का कार्य किया जा रहा है. अमृतधारा में पानी टंकी और स्टॉप डेम बनाने की भी कवायद की जा रही है. स्टॉप डैम के बन जाने से पाइप लाइन के माध्यम से रेस्ट हाउस रिसोर्ट तक पानी पहुंचाया जाएगा, जिससे पानी की व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी.
पांच और दुकानों का कराया जाएगा निर्माण
बता दें कि अमृतधारा में रेस्ट हाउस रिसोर्ट तो बना दिए गए थे, लेकिन वहां पानी का इंतजाम नहीं था. स्टॉप डेम बन जाने से वहां पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. पर्यटन स्थल पर 6 दुकानों का निर्माण कराया गया है. पांच और दुकानों का निर्माण कराया जाना है.
पढ़ें: गुमनामी के अंधेरे में है बस्तर का सबसे ऊंचा जलप्रपात
प्रकृति की सुंदरता को सहजने की कवायद
कमरो ने कहा कि जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल अमृतधारा में सभी तरह की सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. पर्यटन क्षेत्र में अमृतधारा को छत्तीसगढ़ में एक नई पहचान दिलाने के लिए प्रयास की जारी है. इन प्रयासों से अमृत धारा जलप्रपात पर्यटक स्थल का एक बदला स्वरूप आने वाले समय में दिखेगा. जहां सारी सुविधाएं लोगों को मिलेंगी. राज्य सरकार बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग को पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देकर विकसित करने का कार्य कर रही है, ताकि पर्यटन क्षेत्र का विकास हो सके. साथ ही उन्हें सहेजा जा सके .