कोरिया:छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत राशन कार्ड वितरण समारोह में मनेन्द्रगढ़ पहुंचे थे. इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, विधायक विनय जायसवाल, कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला समेत जिले भर के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान अमरजीत भगत ने कहा कि किसी के घर में भी चूल्हा जलाना बहुत पुण्य का काम है. प्रदेश के सभी लोगों को 35 किलो चावल मिलेगा.
कार्ड वितरण समारोह में विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि 'पिछली सरकार चावल के नाम पर बहुत रंग बिरंगा कार्ड लेकर आई. हमारी सरकार तिरंगा कार्ड लेकर आई है, जिसमें रमन सिंह से लेकर चमन सिंह तक को कार्ड और 35 किलो चावल मिलेगा'. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले जो वायदा किया था कि छत्तीसगढ़ में 36 जिले बनेंगे. हमारी सरकार मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी को संयुक्त जिला बनाएगी.