कोरिया:जिले में पौधरोपण अभियान (plantation campaign at Korea) को वन विभाग के कर्मचारियों की तरफ से पलीता (Forest Department Officials) लगाया जा रहा है. पौध संरक्षण के लिए लाखों रुपये खर्च करके फेंसिंग के तार लगाए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन तारों को बेतरतीब तरीके से लगाया जा रहा है.
विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू होगा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण कार्यक्रम, जशपुर में 15 लाख पौधे तैयार
22 हजार पौधों का होना है संरक्षण
जंगल को बचाने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा लाखों रुपये खर्च कर जंगल में लोहे के तार और सीमेंट के पोल गाड़े जा रहे हैं. इस अभियान के अंतर्गत 22 हजार पौधों को लगाया जाना है, ताकि वन भूमि को अतिक्रमण से बचाकर पुनः जंगल में पेड़ों की संख्या बढ़ाई जा सके. हालांकि वन विभाग की तरफ से लगाए जा रहे सीमेंट पोल की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं कि इनके संरक्षण में पौधे कितने दिन तक जीवित रह पाएंगे.