कोरिया: चिरमिरी में जिला प्रशासन की ओर से और SECL के सहयोग से बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खाने में प्लास्टिक का चावल परोसे जाने का वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच टीम ने रीजनल अस्पताल कोरिया पहुंच कर चावल का सैंपल लिया है.
प्लास्टिक का चावल खिलाने का आरोप, जांच टीम पहुंची क्वॉरेंटाइन सेंटर - koriya news
एक युवक ने प्लास्टिक का चावल खिलाए जाने का आरोप लगाया, जिस पर जांच टीम ने चावल का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में परोसा जा रहा प्लास्टिक का चावल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्ट को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए एक टीम को जांच के लिए चिरमिरी रवाना किया. खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच टीम ने रीजनल अस्पताल पहुंच कर चावल का सैंपल ले लिया है, जिसे रायपुर लैब में भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा. वहीं जांच रिपोर्ट सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
Last Updated : Apr 28, 2020, 5:29 PM IST