छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हॉटस्पॉट वाले इलाकों से आने वालों को कोरिया में नहीं मिलेगा प्रवेश, बॉर्डर पर फंसे लोग - lockdown in koriya

रेड जोन और हॉटस्पॉट क्षेत्र से आने वाले यात्रियों को कोरिया जिले में प्रवेश नहीं मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं. भोपाल से सूरजपुर और मनेंद्रगढ़ जाने वाले यात्रियों को जिले में एंट्री नहीं दी जा रही है.

after the order of korea collector many passengers coming from outside got stuck in korea border
आदेश जारी होने के बाद फंसे यात्री

By

Published : May 7, 2020, 6:23 PM IST

Updated : May 7, 2020, 8:11 PM IST

कोरिया:लॉकडाउन में लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. जो घर में हैं, वो सुरक्षित तो हैं लेकिन उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता सता रही है. जो बाहर हैं, वो अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं और उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरिया जिले की सीमा पर भी ऐसे लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें अंदर आने की अनुमति नहीं मिल रही है.

आदेश जारी होने के बाद फंसे यात्री

भोपाल से सूरजपुर और मनेंद्रगढ़ आने वाले कुछ छात्र भी कोरिया सीमा में फंसे हुए हैं. छात्रों को जिले की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनमें नाराजगी है. छात्रों के मुताबिक वे पास बनाकर छत्तीसगढ़ आए थे लेकिन अब उन्हें यहां घुसने नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनके सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.

कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कलेक्टर डोमन सिंह ने आदेश जारी किया है कि रेड जोन और हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित क्षेत्रों से आने वाले लोगों को जिले में प्रवेश नहीं मिलेगा. ये आदेश अनुमति के बावजूद भी लागू होगा. कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने जिले की सीमाओं को कड़ाई से सील करने और पूछताछ कड़ी करने के भी आदेश दिए.

हॉटस्पॉट वाले जिले आने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखते हुए सरकार ने आदेश जारी किया है कि दूसरे राज्यों में फंसे वे लोग जो रेड जोन और हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित क्षेत्रों से है उन्हें राज्य में प्रवेश नहीं मिलेगा.

Last Updated : May 7, 2020, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details