कोरिया:लॉकडाउन में लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. जो घर में हैं, वो सुरक्षित तो हैं लेकिन उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता सता रही है. जो बाहर हैं, वो अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं और उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरिया जिले की सीमा पर भी ऐसे लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें अंदर आने की अनुमति नहीं मिल रही है.
भोपाल से सूरजपुर और मनेंद्रगढ़ आने वाले कुछ छात्र भी कोरिया सीमा में फंसे हुए हैं. छात्रों को जिले की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनमें नाराजगी है. छात्रों के मुताबिक वे पास बनाकर छत्तीसगढ़ आए थे लेकिन अब उन्हें यहां घुसने नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनके सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.
कलेक्टर ने जारी किया आदेश